Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -22-Nov-2022

सफर 

मुसाफिर है सब यहा
दुनिया  मे कर रहे है 
सफर मंजिल कि हे
तलाश सबको


मंजिल पाने मे कोई जीते 
किसी कि हो हार 
पथिक बन कर जिंदगी को
चलाना है  जिंदगी चलने का
नाम है

जीवन की राह मे हे अनगिनत 
मुश्किले जीवन हसी खुशी से
गुजारे ना करो कोई गम


पथ पर जाकर हमे जिंदगी का
अर्थ समझता है जिंदगी का
जिंदगी हे खट्टी मिठी इससे यही 
समझता है

जीवन की डगर पर मिलते है
मुसाफ़िर चलते जाना है जीवन का
नाम 
  - अभिलाषा देशपांडे







   23
7 Comments

लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

Gunjan Kamal

22-Nov-2022 10:41 PM

बहुत ही सुन्दर

Reply

Teena yadav

22-Nov-2022 07:41 PM

Amazing

Reply